Allahabad University
  • February 1, 2024
  • admin
  • 0

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन आज लगातार चौथे दिन भी जारी हैं। विश्वविद्यालय के गेट पर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और यहां विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ. राकेश सिंह को हटाने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, एमए के छात्र अभिषेक गुप्ता की पिटायी से नाराज छात्र सोमवार से ही प्रदर्शन कर रहें हैं। छात्र अभिषेक का आरोप है कि चीफ प्रॉक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर व चौकी इंचार्ज द्वारा उन्हें पीटा गया और पैंट भी खुलवाया गया। छात्र ने अपना वीडियो जारी कर मां बहन की गाली देने का भी आरोप लगाया है। जिसके बाद से छात्र लगातार सोमवार से प्रदर्शन कर रहें हैं।

विवाद की शुरुआत छात्रों के मुताबिक आज से 10 दिन पहले एसएसएल हॉस्टल के छात्रों ने हॉस्टल के असिस्टेंट सुप्रिडेन्ट अतुल नारायण सिंह के ऊपर 500 रुपये मेंटेनेंस के नाम पर लेने का आरोप लगाया था। छात्रों ने इसका ज्ञापन रजिस्ट्रार को भी सौंपा था। इसी बात को लेकर एमए के छात्र अभिषेक गुप्ता को सोमवार को प्रॉक्टर ऑफिस में बुलाया गया था। सोमवार को जब छात्र अभिषेक वहां पहुंचा तो उसे मारापीटा गया और उसके साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया जा रहा हैं। सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हो रहा है जिसमे विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र के बीच बातचीत का दावा किया जा रहा हैं। हालांकि अडियो अभी जांच का विषय माना जा रहा हैं। अभिषेक का आरोप है कि चीफ प्रॉक्टर राकेश सिंह, डिप्टी प्रॉक्टर विवेक द्विवेदी व डॉ. अतुल नारायण सिंह ने उसे बेरहमी से पीटा और कपड़े भी उतरवाए। आरोप है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज विनय सिंह द्वारा भी पीटा गया।

बुधवार को आडियो वायरल होने के बाद छात्रों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने विश्वविद्यालय में पूरे कैंपस में आंदोलन कर रहें हैं। छात्रों की मांग हैं की इस प्रकरण से जुड़े सभी विश्वविद्यालय के अधिकारियों को हटाया जाय, छात्रों ने पूर्व में प्राक्टर के द्वारा निष्काषित छात्रों का निष्कासन वापस लेने की मांग कर रहें हैं।

सोशल मीडिया पर हमे फॉलो करे-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *