भले ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या घट रही है लेकिन कई राज्य सरकारें अभी भी इस वायरस की रोकथाम को लेकर काफी सक्रिय हैं और सतर्कता बरत रही है। इसी कड़ी में केरल सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश में दुकानों, थिएटरों और किसी भी कार्यक्रम के आयोजकों को अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

कब तक प्रभावी रहेगा यह आदेश ?

जानकारी के मुताबिक राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने महामारी रोग अधिनियम के तहत एक महीने की अवधि के लिए यह आदेश जारी किया है। हालांकि राज्य सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य करने के अपने फैसले के पीछे कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन यह माना जाता है कि दुनिया में कहीं और नए कोविड-19 वेरिएंट के बढ़ते मामले और राज्य भर में बढ़ते इन्फ्लूएंजा ने सरकार को इस तरह का सहारा लेने के लिए प्रेरित किया होगा।

सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने का भी निर्देश

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस फैसले को एहतियात के तौर पर देखा जाना चाहिए और किसी तरह के अलार्म की जरूरत नहीं है। सरकार के आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानों, कार्यालयों, थिएटरों और अन्य जगहों पर जहां लोग इकट्ठा होते हैं, सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही सभी सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।

देश में अभी कोरोना की क्या है स्थिति ?

बता दें कि भारत में जहां इन दिनों कोरोना से राहत है, वहीं देश के अन्य सभी राज्यों की तुलना में केरल में कोरोना के सक्रिय मामले सबसे ज्यादा हैं। इसके बाद कर्नाटक, महाराष्ट्र और ओडिशा में मामले सक्रिय हैं। वहीं चीन में महामारी से हालात खराब है। आज देश में केवल 2035 मामले यानि 0.00% ही एक्टिव हैं। वहीं अभी तक देश में अस्पताल से 44,14,8,472 मरीज यानि 98.80% ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। यदि देश में कोरोना की रोकथाम को लेकर अब तक हुए कुल टीकाकरण पर गौर करें तो भारत ने अभी तक 2,20,17,56,888 टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया है। इस प्रकार भारत ने 220 करोड़ टीकाकरण करके वैश्विक रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *