उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। प्रयागराज पुलिस उसे गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर या रही है।अतीक अहमद को लाने के लिए जो पुलिस टीम गुजरात भेजी गई है उसमें एक असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर और 2 इंस्पेक्टर के साथ ही 30 कॉन्स्टेबल हैं।

जानकारी के मुताबिक अतीक को लाए जाने का पूरा पैटर्न पहले की तरह की होगा। उसे इस बार भी उसी रास्ते से लाए जाने की तैयारी है जिस रास्ते से पिछली बार लाया गया था। अतीक को लाने के लिए जो प्रिजन वैन भेजी गई है, उसमें बायोमेट्रिक लॉक लगा हुआ है. यानी इसे मैनुअल तरीके से नहीं खोला जा सकेगा। अतीक को लाने के लिए पुलिस वालों ने अपनी बॉडी पर कैमरा लगा ताकि अतीक को साबरमती से प्रयागराज ले जाने की पूरी वारदात रिकॉर्ड हो सके।

दरअसल, अब अतीक और उसके बेटे अली समेत 13 के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। प्रयागराज की जाफरी कॉलोनी निवासी साबिर की शिकायत पर पुलिस ने अतीक अहमद, उसके पुत्र अली, असलम मंत्री, असद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान को एक करोड़ की रंगदारी, जानलेवा हमला व हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। जेल से साजिश नामी, अफ्फान, महमूद, मौद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

साबिर ने पुलिस को बताया कि 14 अप्रैल 2019 को वह अपने चकिया स्थित आवास पर था। इसी दौरान अतीक अहमद के कहने पर उसका बेटा अली अपने अन्य साथियों के साथ हथियार लेकर पहुंच गया। उसके पास पिस्टल और रायफल थी, वे सभी घर के बाहर खड़े हो गए और उसे बुलाने लगे। इस एफआईआर के बाद अतीक को लेने पुलिस साबरमती जेल पहुंची है।

एक पुराने मुकदमे में अतीक अहमद से जेल में पूछताछ कर बयान दर्ज करने के लिए भी पुलिस ने पहले ही कोर्ट से मंजूरी ली हुई है। पुलिस कल देर शाम तक अतिक को लेकर प्रयागराज पहुच सकती है। हालांकि उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने मे पुलिस अभी तक फेल साबित हुई है।

सोशल मीडिया पर हमे फॉलो करे-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *