गुजरात में भारी तबाही के बाद अब राजस्थान की ओर बढ़ा बिपरजॉय, राहत कार्य जारी

बिपरजॉय तूफान ने गुरुवार देर रात को गुजरात के कच्छ जिले में टकराया है। यह तूफान तेजी के साथ राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। पश्चिमी रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से इस इलाके मे ट्रेन सेवा को रद्द कर दिया है। बिपरजॉय की वजह से पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने 99 ट्रेनों को 18 जून तक के लिए रद्द कर दिया है।

कच्छ जिले के जखाऊ और मांडवी कस्बों के पास कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जबकि घर के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली टिन की चादरें उड़ गईं। द्वारका में पेड़ गिरने से तीन लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। गुजरात पुलिस राष्ट्रीय आपदा बल और सेना के दल द्वारका के अलग-अलग हिस्सों में उखड़े पेड़ों और बिजली के खंभों को हटाने का काम जारी है।

गुजरात के कई जिलों का हाल बेहाल है। मांडवी में समुद्र का रौद्र रूप दिख रहा है। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का वलसाड में भी असर दिख रहा है। गुजरात के गिर सोमनाथ में समुद्र की लहरों से टकराकर एक घर धराशायी हो गया तो वहीं कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। बिपरजॉय का असर ट्रेन सेवाओं पर भी देखने को मिला है। प्रभावित इलाकों में 18 जून तक 99 ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं। गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडेय ने बताया कि अब तक 22 लोग घायल हुए हैं और तूफान के बाद 23 पशुओं की मौत हुई है। इसके साथ ही आगे संख्या ज्यादा होने की आशंका है।

सोशल मीडिया पर हमे फॉलो करे-

रामदास आठवले ने बढ़ाई भाजपा- शिवसेना की टेंसन, खतरे मे सरकार !

महाराष्ट्र मे सत्ताधारी भाजपा और शिवसेना (शिंदे) गुट की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। राज्य मे विज्ञापन को लेकर मचा विवाद अभी समाप्त नहीं हुआ था की रामदास आठवले ने भाजपा के लिए नया सिरदर्द साबित हो रहे है। रामदास आठवले ने मंत्रिमंडल विस्तार मे खुद की पार्टी के लिए मंत्री पद की मांग कर भाजपा को मुश्किल मे डाल दिया है। राजनीतिक जानकारो के मुताबिक आठवले राजनीति के माहिर खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते है। मंत्रिमंडल मे शामिल होना भाजपा पर एक दबाव बनाने की कोशिश के तौर पर दिख रहा है।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में अगले मंत्रिमंडल विस्तार में अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के लिए मंत्री पद की मांग की है। अठावले ने बुधवार रात मुंबई के बाहरी इलाके वसई में आरपीआई (ए) कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करने के दौरान यह जानकारी दी। अठावले ने कहा कि उपयुक्त मंच पर वह मंत्री पद के लिए अपनी मांग पहले ही रख चुके हैं। अठावले ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि आरपीआई (ए) को अगले साल महाराष्ट्र में कम से कम दो से तीन लोकसभा सीटों और दस से पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिले। महाराष्ट्र में कुल अड़तालीस लोकसभा और दो सौ अट्ठासी विधानसभा सीटें हैं। अठावले ने कहा कि आरपीआई (ए) महाराष्ट्र में नगर निकायों और जिला परिषदों के सभी आगामी चुनाव भाजपा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ मिलकर लड़ेगी।

सोशल मीडिया पर हमे फॉलो करे-

ओमप्रकाश राजभर ने लिया यू-टर्न, भाजपा गठबंधन का जल्द होंगे हिस्सा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से वाराणसी मे मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने राजभर से राजधानी मे मुलाक़ात करने को कहा है। माना जा रहा है की राजभर एक बार दोबारा भाजपा गठबंधन का हिस्सा बन सकते है। विधानसभा चुनाव 2022 मे समाजवादी पार्टी के साथ आए राजभर ने कई मौको पर पार्टी को असहज किया था।

सीएम योगी ने गुरुवार को वाराणसी में सुभासपा प्रमुख से मुलाकात की है। इन दोनों के बीच ये मुलाकात वाराणसी के सर्किट हाऊस में हुई है। सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच इस मुलाकात के दौरान करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई है। इस मुलाकात के दौरान बातचीत में सीएम योगी ने ओम प्रकाश राजभर को लखनऊ में मुलाकात करने को कहा है। सीएम योगी ने ओम प्रकाश राजभर को लड़के की शादी की शुभकामनाएं भी दी हैं।

सूत्रो के मुताबिक दोनों की अगली मुलाकात लखनऊ में हो सकती है। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच चुनावी तैयारियों पर बातचीत हुई है। दोनों ने सुभासपा और बीजेपी के गठबंधन पर भी चर्चा की है। गौरतलब है कि ये मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब एक बार फिर से बीजेपी और सुभासपा के बीच गठबंधन की चर्चाएं तेज हो रही है. हालांकि सूत्रों की मानें तो इस गठबंधन का एलान चुनाव से पहले किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर हमे फॉलो करे-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *