समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस को लेकर दिये गए बयान पर लगातार टिप्पणिया की जा रही है। प्रयागराज मे बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर तल्ख़ टिप्पणी की है। स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर दिए विवादित बयान पर बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ऐसे लोग कैंसर का रोग हैं। उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं। दरअसल, गंगा स्नान के बाद उन्होंने मीडिया के कुछ सवालों के जवाब मे यह टिप्पणी की है।

धीरेन्द्र शास्त्री का प्रयागराज पहुचने पर भव्य स्वागत किया गया है। शास्त्री अपने एक दिवसीय कार्यक्रम मे भाग लेने प्रयागराज पहुचे थे। रामचरित मानस को लेकर जारी विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य की तुलना कैंसर से की है। हालांकि शास्त्री पर खुद अंधविश्वास फैलाने का आरोप लग रहा है। कई संतो ने भी शास्त्री के दावे पर आपत्ति दर्ज कराई और उन्हे चैलेंज किया है। लेकिन इन सबके बीच धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता पर कोई फर्क नहीं पड़ा है।

प्रयागराज के मेजा स्थित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार मे बड़ी संख्या मे लोग शामिल हुये थे। भीड़ का आलम यह था की लोग सुरक्षा नियमों को तोड़ कर धीरेंद्र शास्त्री की एक नजर के लिए उत्सुक दिख रहे थे। धीरेंद्र शास्त्री ने प्रयागराज मे संतो से हिन्दू राष्ट्र को लेकर समर्थन भी मांगा है। सोशल मीडिया पर शास्त्री का बोलने का बेढंगा अंदाज लोगो को अपना दीवाना बना रहा है। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या मे धीरेंद्र शास्त्री के समर्थक है, जो सोशल मीडिया पर शास्त्री के ऊपर लग रहे है आरोपो पर सफाई देते दिख रहे है।

सोशल मीडिया पर हमे फॉलो करे-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *