प्रयागराज मे उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) को लेकर सीएम योगी के बयान का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है। विधानसभा मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) ने माफ़िया को मिट्टी मे मिला देने का ऐलान किया था। जिसके बाद प्रयागराज (Prayagraj) मे आरोपियों के घरो पर बुलडोजर (Buldojare) चलाने की तैयारी मे प्रशासन जुट गया है। बता दे विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल व उनके गनर की हत्या करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी है। इन अपराधियों के घर पर योगी का बुलडोजर चलाया जाएगा। PDA (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। इसमें 2 अपराधियों के घरों की जानकारी जुटाई गई है। इनके घर राजरूपपुर और तेलियरगंज में हैं। इनके घर का नक्शा PDA से नहीं पास कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक अन्य अपराधियों के घरों की कुंडली PDA की ओर से निकाली जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधानसभा में यह संकेत दिए थे। उन्होंने सदन में ही कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। उनके इसके बयान के बाद से अफसर भी हरकत में आ गए हैं और बहुत तेजी से धर पकड़ में जुटे हैं। PDA के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने बताया कि इस घटना में शामिल अपराधियों के घरों से जुड़े कागजात आदि देखे जा रहे हैं। जल्द ही बड़े कदम उठाए जाएंगे।

उमेश पाल और गनर संदीप निषाद की हत्या का तार गुजरात की जेल में बंद अतीक अहमद से जुड़ा है। हत्याकांड को जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अतीक अहमद का एक भी बेटा भी दिख रहा है। वैसे अतीक के मकानों पर योगी का बुलडोजर चल चुका है। अब एक बार फिर अतीक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस बार अतीक का पूरा परिवार अपराधी की श्रेणी में आ चुका है। उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन और सभी बेटों पर मुकदमें दर्ज हैं। इसके पहले भी पीडीए की ओर से अतीक समेत उसके दर्जनों गुर्गों के घरों काे धराशायी कराया जा चुका है। इनके घर चकिया, तेलियरगंज, पूरामुफ्ती, करेली, अल्लापुर, झूंसी, नैनी समेत अन्य इलाकों में है। माना जा रहा है की पीडीए जल्द ही इनके घरो पर बुलडोजर चला सकता है।

सोशल मीडिया पर हमे फॉलो करे-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *