Cricket News Umran Malik makes a great comeback after recovering from injury

भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज और उभरते सितारे उमरान मलिक चोट के चलते लंबे समय तक मैदान से दूर रहे थे। पिछला IPL सीजन भी वह फिटनेस समस्या के कारण मिस कर गए थे। लेकिन अब उमरान ने क्रिकेट में शानदार वापसी की है। ऑल इंडियन बुची बाबू टूर्नामेंट में उन्होंने अपने पहले ही मैच में गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सबको प्रभावित किया। ओडिशा क्रिकेट संघ के खिलाफ मैच में उमरान ने अपने शुरुआती स्पेल में ही दो अहम विकेट निकालकर शानदार कमबैक का ऐलान कर दिया।

तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए मशहूर उमरान ने पहले सलामी बल्लेबाज ओम टी मुंडे को एक बेहतरीन इन-स्विंगर पर बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने कप्तान सुभ्रांशु सेनापति को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया। सेनापति खाता भी नहीं खोल पाए। रेलवे के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में उमरान को खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन दूसरे ही मैच में उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से वापसी का जश्न मना लिया।

जम्मू-कश्मीर ने टॉस जीतकर ओडिशा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शुरुआत में ही ओडिशा की पारी लड़खड़ा गई और 45 रन के भीतर तीन बल्लेबाज आउट हो गए, जिनमें से दो विकेट उमरान ने चटकाए। हालांकि, इसके बाद गोविंद पोद्दार और राजेश धूपर ने पारी संभाली। पोद्दार ने 121 गेंदों पर 74 रन बनाए, जबकि धूपर और कार्तिक बिस्वाल ने अर्धशतक जड़े। अंततः ओडिशा ने सात विकेट खोकर 300 से अधिक रन बना लिए। इस बीच जम्मू-कश्मीर के लिए वंशज शर्मा ने चार विकेट अपने नाम किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *