शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी तिथि इस वर्ष 11 अक्टूबर को पड़ रही हैं। अष्टमी तिथि पर महागौरी की पूजा करने का विधान है। इस साल की महाअष्टमी बेहद विशेष मानी जा रही है। इसी दिन महानवमी का भी संयोग बन रहा है। महाष्टमी तिथि 10 अक्तूबर को सुबह 7:29 पर लगेगी जो 11 अक्तूबर को सुबह 6:52 बजे तक रहेगी। इसके बाद 6:52 बजे से नवमी तिथि लग जाएगी और 12 अक्तूबर की भोर में 5:47 बजे तक रहेगी। महाअष्टमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और बुधादित्य राजयोग का भी संयोग बन रहा है। ज्योतिषविदों के अनुसार यह योग लगभग 50 वर्ष बाद बन रहा है।

महाअष्टमी पर बनने वाले शुभ योग कुछ राशियों को विशेष फल प्रदान करेंगे। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां।

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए महाअष्टमी बहुत लाभकारी हो सकती है। यदि आपका कोई कारोबार है तो उसमें आपको धनलाभ होने की संभावना है। आपके व्यापार में विस्तार के साथ धन की भी बचत होगी। यदि आप नौकरी पेशा हैं तो कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके कार्य की सराहना करेंगे। आप जिस भी योजना में हाथ डालेंगे उसमें आपको सफलता मिलने की संभावना है।

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि शुभ फल देने वाली हो सकती है। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपको सफलता मिलेगी। आपके जो भी कार्य अधूरे पड़े थे वो पूरे हो सकते हैं। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको अपनी कनिष्ठ और वरिष्ठ साथियों का सहयोग मिल सकता है। इन शुभ संयोगों के चलते आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी और साथ ही परिवार का भी समर्थन प्राप्त होगा।

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए महाअष्टमी की तिथि शुभ साबित हो सकती है। महाअष्टमी पर बन रहे शुभ योगों के प्रभाव से आप देश-विदेश की यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। नौकरीपेक्षा जातकों के लिए समय काफी शुभ रहेगा और करियर में भी तरक्की मिलने की संभावना है। इस समय आपकी आय के नए स्त्रोत भी बन सकते हैं। यदि आपने पहले कहीं निवेश किया था उसका भी आपको लाभ मिलेगा। संतान की ओर से भी आपको शुभ समाचार मिल सकता है।

सोशल मीडिया पर हमे फॉलो करे-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *