
वोटर अधिकार यात्रा के आठवें दिन राहुल गांधी का काफिला लगभग दो घंटे की देरी से मधुबनी पहुंचा। यहां महागठबंधन के हजारों कार्यकर्ता विभिन्न दलों के झंडों के साथ मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा और गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला।
उन्होंने शाह के उस बयान पर सवाल उठाया जिसमें कहा गया था कि भाजपा की सरकार 40–50 साल तक चलेगी। राहुल गांधी ने कहा, “यह कैसे संभव है? लोकतंत्र में जनता तय करती है कि कौन सत्ता में रहेगा। अमित शाह का यह दावा बेहद अजीब और असंवैधानिक सोच को दर्शाता है।”
राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनावों में वोट चोरी कर जीत हासिल करती है। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला गुजरात से शुरू हुआ और अब राष्ट्रीय स्तर पर फैल चुका है। “पहले मेरे पास सबूत नहीं थे, इसलिए खुलकर नहीं कह पा रहा था, लेकिन अब तथ्य सामने आ गए हैं,” उन्होंने कहा।
संविधान का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, दलित और ओबीसी, सभी नागरिकों को समान वोट का अधिकार मिला है। उन्होंने तंज कसा, “अंबानी जी के बेटे का वोट उतना ही मायने रखता है जितना किसी गरीब बच्चे का। फर्क यह है कि अमीरों के लिए बैंक हमेशा खुले रहते हैं, लेकिन गरीब के लिए वोट ही उसकी ताकत है।”
कर्नाटक चुनाव का उदाहरण देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि बेंगलुरु सेंट्रल की सात विधानसभा सीटों में कांग्रेस बढ़त पर थी। “लेकिन एक सीट पर अचानक एक लाख नए वोटर जोड़ दिए गए और सभी वोट भाजपा को मिले, जिससे नतीजा बदल गया। हमने तब प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह सच्चाई देश के सामने रखी थी,” राहुल गांधी ने कहा।