Diwali bonus to 10 lakh railway employees

Railway Employees Bonus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक साथ कई ऐतिहासिक फैसले किए हैं। इसमें रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने का भी ऐलान किया गया है। इसके लिए सरकार 1 हजार 865 करोड़ का भुगतान करने का फैसला भी लिया गया है। दुर्गा पूजा/दशहरा की छुट्टियों से पहले रेलवे कर्मचारियों की तो मौज हो गई है। इसके साथ ही सरकार ने बिहार को भी बड़ा तोहफा दिया है। बिहार के रेलवे लाइन को बढ़ाने के लिए सरकार ने 2 हजार 192 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है। इस पैसे से बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया सेक्शन पर 104 किमी रेल लाइन को डबल किया जाएगा। चलिए इस बारे में आपको विस्तार से दिखाते हैं…

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देते हुए 10 लाख 91 हजार 146 रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के उत्पादकता से जुड़े बोनस यानि पीएलबी के रूप में 1 हजार 865 करोड़ रुपये के भुगतान को मंजूरी दे दी है। इसमें पात्र रेलवे कर्मचारियों को पीएलबी का भुगतान प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा/दशहरा की छुट्टियों से पहले किया जाता है।

हर पात्र रेलवे कर्मचारी के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर पीएलबी की अधिकतम देय राशि 17 हजार 951 रुपये है। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 में रेलवे का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। रेलवे ने रिकॉर्ड 1614.90 मिलियन टन माल लादने के साथ लगभग 7.3 अरब यात्रियों को सफर कराया है।

इस अलावा चुनाव से पहले बिहार को भी बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बिहार के बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया सेक्शन पर रेल लाइन को डबल करने में 2 हजार 192 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बिहार राज्य के चार जिलों को कवर करने वाली इस परियोजना से भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 104 किलोमीटर का इजाफा होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *