Security Protocol Rahul Gandhi

Rahul Gandhi Security: राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि CRPF के डीजी सिक्योरिटी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। इस पत्र में राहुल गांधी पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने और सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए गए हैं। इस पत्र की जानकारी आने के बाद पूरे देश की राजनीति इस पर गरमा गई है। भाजपा नेता इसको लेकर जोरदार हमला बोल रहे हैं तो कांग्रेस भी पलटवार कर रही है। चलिए वीडियो में विस्तार से मामला समझाता हूं…

पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि राहुल गांधी विदेश दौरे पर जाने से पहले जरूरी जानकारी CRPF को नहीं देते। प्रोटोकॉल के मुताबिक, Z+ श्रेणी के संरक्षित व्यक्तियों को विदेश यात्रा के लिए कम से कम 15 दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों को औपचारिक रूप से सूचित करना होता है, ताकि उनकी सुरक्षा व्यवस्था स्थानीय एजेंसियों के साथ समन्वयित की जा सके…

CRPF की ओर से लिखी गई इस चिट्ठी को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 9 महीने में राहुल गांधी ने 6 बार सुरक्षा प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हुए विदेश दौरा किया है. इनमें

30 दिसंबर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक: इटली दौरा
12 मार्च से 17 मार्च 2025 तक: वियतनाम दौरा
17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक: दुबई दौरा
11 जून से 18 जून 2025 तक: दोहा (कतर) दौरा
25 जून से 6 जुलाई 2025 तक: लंदन दौरा
4 सितंबर से 8 सितंबर 2025 तक: मलेशिया दौरा

इन दौरों की जानकारी उन्होंने एजेंसियों को पहले से नहीं दी, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से अपील की गई है कि आगे से सुरक्षा प्रोटोकॉल और आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *