
पूर्णिया (बिहार)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहार के पूर्णिया जिले से अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के आठवें दिन की शुरुआत की। दोनों नेताओं ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर यात्रा का नेतृत्व किया।
यह यात्रा राज्य में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Intensive Revision-SIR) में कथित गड़बड़ियों को उजागर करने के लिए निकाली जा रही है।
यात्रा के दौरान काफ़िला पंचमुखी मंदिर, फोर्ब्सगंज रोड, होप हॉस्पिटल चौक, रामबाग, कसबा बाज़ार और ज़ीरो माइल से होते हुए अररिया पहुँचेगा। यहाँ पर सुबह 11:30 बजे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, भाकपा (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और वीआईपी पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
शनिवार को कटिहार में आयोजित सभा में राहुल गांधी ने भाजपा पर संस्थाओं और मीडिया को नियंत्रित कर गरीबों की आवाज़ दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने नारा दिया – “वोट चोर गद्दी छोड़।” राहुल ने कहा,
“आज शाम टीवी देखिए। यह नारा कहीं नहीं दिखेगा। यह भीड़ गरीबों की भीड़ है, मज़दूरों और किसानों की भीड़ है। हमें अपने वोट चोरी नहीं होने देने हैं।”
वहीं, तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक सिर्फ़ आवासीय और जाति प्रमाण पत्र दिलाने के नाम पर 4,000 करोड़ रुपये वसूले गए हैं। उन्होंने कहा,
“भाजपा इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव में करेगी। हम भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार देंगे।”
16 दिन तक चलने वाली यह यात्रा 20 जिलों में 1,300 किलोमीटर का सफ़र तय करेगी और 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी। विपक्षी दलों ने इस यात्रा को ‘वोट चोरी’ के ख़िलाफ़ संघर्ष बताया है।
बिहार विधानसभा चुनाव इसी वर्ष होने हैं, हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक आधिकारिक कार्यक्रम घोषित नहीं किया है।