मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 अक्टूबर, 2024 को प्रातः 10:00 बजे प्रयागराज आयेंगे। तत्पश्चात संगम नोज, अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप एवं हनुमान जी के मंदिर के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ परेड में महाकुम्भ-2025 के प्रबन्धन एवं व्यवस्थाओं के सम्बंध में प्रस्तुतीकरण, सभी 13 अखाड़ों, खाक-चौक परम्परा, दण्डीबाड़ा परम्परा, आचार्यबाड़ा परम्परा व प्रयागवाल के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे।

इसके बाद आईसीसीसी सभागार में महाकुम्भ-2025 के प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं के सम्बंध में प्रस्तुतीकरण, महाकुम्भ के कार्यों की समीक्षा, महाकुम्भ 2025 के लोगो/वेबसाइट एवं मोबाइल एप/भूमि एवं सुविधा एप्लीकेशन का अनावरण करेंगे तथा पुलिस विभाग द्वारा यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का प्रस्तुतीकरण देखेंगे।

सीएम योगी भारद्वाज आश्रम, आई0ई0आर0टी0 सेतु का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद शंकराचार्य आश्रम, ब्रम्हा निवास, अलोपीबाग में श्री स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती से भेंट करेंगे। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी लेप्रोसी चौराहे से नैनी रेलवे स्टेशन रोड़, नैनी रेलवे स्टेशन रोड़ से छिवकी रेलवे स्टेशन रोड व आदि वेणी माधव मंदिर अरैल का निरीक्षण करेंगे।

सोशल मीडिया पर हमे फॉलो करे-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *