RRC SR Apprentice Recruitment 2025: 3500+ पदों पर आवेदन शुरू

रेलवे भर्ती सेल (RRC), दक्षिण रेलवे ने अप्रेंटिस के 3500 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 25 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी। आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट sronline.etrpindia.com पर ही स्वीकार किए जाएंगे।

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास की हो या विज्ञान विषय से 12वीं उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र अनिवार्य है।

आयु सीमा (25 सितंबर 2025 तक):

फ्रेशर्स: 15 से 22 वर्ष

Ex-ITI/MLT उम्मीदवार: अधिकतम 24 वर्ष

आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

सामान्य और OBC वर्ग: ₹100

महिला, SC, ST और PwBD उम्मीदवार: शुल्क मुक्त

शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से होगा।

स्टाइपेंड (Training Stipend)

10वीं पास उम्मीदवार: ₹6,000 प्रतिमाह

12वीं पास व Ex-ITI उम्मीदवार: ₹7,000 प्रतिमाह

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो 10वीं, 12वीं या ITI में प्राप्त अंकों के अनुसार बनेगी। चयनित अभ्यर्थियों को आगे दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *