इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) की 14वीं भर्ती (RRB XIV) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), ऑफिसर स्केल-I (असिस्टेंट मैनेजर), स्केल-II और स्केल-III समेत कुल 13,217 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

 महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ : 01 सितंबर 2025

आवेदन की अंतिम तिथि : 21 सितंबर 2025

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 21 सितंबर 2025

PET एडमिट कार्ड : नवंबर 2025

प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam) : नवंबर/दिसंबर 2025

परिणाम (Pre Result) : दिसंबर 2025 / जनवरी 2026

मुख्य परीक्षा (Mains Exam) : दिसंबर 2025 / फरवरी 2026

इंटरव्यू (Scale I, II, III) : जनवरी/फरवरी 2026

प्रोविजनल अलॉटमेंट : फरवरी/मार्च 2026

 आवेदन शुल्क (Application Fee)

सामान्य / OBC / EWS : ₹850

SC / ST / PH : ₹175

आयु सीमा (Age Limit as on 01.09.2025)

ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क): 18–28 वर्ष

ऑफिसर स्केल-I: 18–30 वर्ष

ऑफिसर स्केल-II: 21–32 वर्ष

ऑफिसर स्केल-III: 21–40 वर्ष
(आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार छूट मिलेगी)

रिक्तियों का विवरण (Total Vacancy – 13,217)

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज़)7972किसी भी विषय से स्नातक
ऑफिसर स्केल-I (AM)3907किसी भी विषय से स्नातक
ऑफिसर स्केल-II (GBO)854स्नातक 50% अंकों सहित + 2 वर्ष अनुभव
ऑफिसर स्केल-II (IT ऑफिसर)87BE/B.Tech (CS/IT/Electronics) + 1 वर्ष अनुभव
ऑफिसर स्केल-II (CA)69ICAI से CA + 1 वर्ष अनुभव
ऑफिसर स्केल-II (लॉ ऑफिसर)48LLB 50% अंकों सहित + 2 वर्ष अनुभव
ऑफिसर स्केल-II (ट्रेज़री मैनेजर)16CA/MBA (Finance) + 1 वर्ष अनुभव
ऑफिसर स्केल-II (मार्केटिंग ऑफिसर)15MBA (Marketing) + 1 वर्ष अनुभव
ऑफिसर स्केल-II (एग्रीकल्चर ऑफिसर)50कृषि/पशुपालन/डेयरी/मछली पालन आदि में डिग्री + 2 वर्ष अनुभव
ऑफिसर स्केल-III (सीनियर मैनेजर)199स्नातक 50% अंकों सहित + 2 वर्ष अनुभव

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)

मुख्य परीक्षा (Mains Exam) [ऑफिस असिस्टेंट व स्केल-I]

इंटरव्यू (Officer Scale-I, II, III)

दस्तावेज़ सत्यापन एवं मेडिकल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *