bigg boss 19 first week elimination salman khan

लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का आगाज़ 24 अगस्त को ग्रैंड प्रीमियर के साथ हुआ था। अब तक इसके दो एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं और दर्शकों का कहना है कि इस सीजन में पुराने बिग बॉस वाली झलक देखने को मिल रही है। पिछले सीजन जहां दर्शकों को उबाऊ लगे थे, वहीं इस बार नए कंटेस्टेंट्स ने शुरुआत से ही माहौल को रोमांचक बना दिया है। घर के सभी सदस्य एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं, लेकिन बिग बॉस के गेम के सामने अभी किसी की नहीं चल रही।

पहले ही दिन सीक्रेट रूम का दरवाजा खुला और कश्मीर की एक्ट्रेस व शांति कार्यकर्ता फरहाना भट्ट घर से बाहर होकर एक अलग कमरे में रहने लगीं। वहीं दूसरे दिन कंटेस्टेंट्स ने मिलकर वोटिंग की और आठ सदस्यों को सीधे एलिमिनेशन जोन में भेज दिया।

सबसे ज्यादा वोट पाकर भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी और स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल खतरे के दायरे में पहुंचीं। इनके अलावा टीवी एक्टर गौरव खन्ना, जीशान कादरी और अभिषेक बजाज को भी एलिमिनेशन का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, मिस दिवा यूनिवर्स 2018 नेहल चुडासमा, कॉमेडियन प्रणित मोरे और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

अपने पसंदीदा प्रतियोगी को बचाने के लिए दर्शकों को JioHotstar ऐप पर लॉगिन करना होगा। ऐप में शो पर क्लिक करने के बाद ‘अभी वोट करें’ विकल्प पर जाकर वोट डाला जा सकता है।

शो को रोजाना जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित किया जा रहा है। वीकेंड का वार एपिसोड दोनों प्लेटफॉर्म पर रात 9 बजे से देखा जा सकता है। फिलहाल घर में 16 प्रतियोगी मौजूद हैं और अब देखना दिलचस्प होगा कि जल्द ही कौन वाइल्ड कार्ड एंट्री लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *