
‘बिग बॉस 19’ का सफर अभी शुरू ही हुआ है और घर के अंदर खाने को लेकर झगड़े फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार चिकन करी की वजह से घर में सीजन का पहला बड़ा विवाद देखने को मिला। शो का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ था और इसके ठीक अगले दिन ही कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। 26 अगस्त के एपिसोड में दिखाया गया कि नेहल चुडासमा और अभिषेक बजाज के बीच खाने को लेकर तकरार इतनी बढ़ गई कि नेहल भावुक होकर रो पड़ीं और कसम खा ली कि अब वह किसी के लिए खाना नहीं बनाएंगी।
दरअसल, नेहल जब किचन में पहुंचीं तो उन्हें चिकन नहीं मिला। नाराज़ होकर उन्होंने अभिषेक से कहा – “तुमने खाना खा लिया, चिकन ही नहीं बचा। क्या मुझे भूखा रहना चाहिए?” उनके तेवर देखकर माहौल गरमा गया और अभिषेक भी बहस में उतर आए। नेहल ने गुस्से में अपनी आवाज ऊंची की और अभिषेक पर भड़क गईं। इस पर घर के बाकी सदस्य भी दो गुटों में बंटते नजर आए। कुछ ने नेहल के गुस्से को जायज ठहराया, जबकि मृदुल तिवारी ने इसे महज ध्यान खींचने का तरीका बताया। वहीं, अमाल मलिक ने अभिषेक पर इशारा करते हुए कहा कि “चार टुकड़े एक आदमी ने खा लिए।” इस बयान ने झगड़े को और हवा दे दी।
सीजन के दूसरे ही दिन घर के अंदर न सिर्फ टकराव, बल्कि बदलते समीकरण और गठबंधन भी देखने को मिले। इस बार शो में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अवेज दरबार, अशनूर कौर, नगमा मिराजकर, कुनिका सदानंद, बसीर अली, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे और नीलम गिरी जैसे चेहरे शामिल हैं, जिनके बीच जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है।