allahabad university

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ( Allahabad University) में आंदोलन करने वाले छात्र के निलंबन के विरोध में मंगलवार को हंगामा हो गया। छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों और छात्रों के बीच नोक झोंक भी हुई। इविवि के सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों पर लाठियां भांजी हैं, छात्रनेताओं ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है।

छात्रसंगठन आइसा के मुताबिक “इलाहाबाद विश्वविद्यालय में लगातार जारी छात्र अधिकारों पर क्रूर दमन अपने चर्मोत्कर्ष पर है। इलाहबाद विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान के शिधार्थी व आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार के अलोकतांत्रिक निलम्बन व साथी हरेंद्र यादव के निलम्बन और परीक्षा दिए जाने से रोकने के विरोध में छात्रों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में शामिल साथी विवेक पर चीफ प्रॉक्टर द्वारा लाठियों से बर्बर प्राणघातक हमला कर दिया गया।”

निलंबन का विरोध कर रहे छात्रों पर हमले का आरोप

बता दे परास्नातक छात्र हरेंद्र कुमार व शोध छात्र मनीष कुमार के निलम्बन के विरोध छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों ने प्राक्टर पर आरोप लगाया की इस दौरान प्राक्टर ने छात्रों को पीटा। छात्रों ने कहा इलाहाबाद विश्वविद्यालय ( Allahabad University) प्रशासन हर दिन तानाशाही और बर्बरता के नये-नये उदाहरण पेश कर रहा है। आज परास्नातक छात्र हरेंद्र कुमार व शोध छात्र मनीष कुमार के निलम्बन के विरोध में विश्वविद्यालय में प्रदर्शन रखा गया था। इस प्रदर्शन पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर द्वारा खुद ही छात्र के ऊपर लाठी बरसायी गयी। उन्होने यह एक बर्बर जानलेवा हमला है।

Allahabad University

छात्र संगठनों ने जताया विरोध, आंदोलन की चेतावनी

छात्रों पर हमले को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा ने विरोध जताया है। आरवाईए के तरफ से जारी बयान मेन इस लाठीचार्ज की निंदा की गयी हैं। बयान में, इलाहाबाद विश्वविद्यालय समेत देश भर के छात्र समुदाय से इसके खिलाफ खड़े होने की अपील करता हैं। साथ ही हम विश्वविद्यालय प्रशासन एवम् जिला प्रशासन से यह माँग करते हैं कि गाली गलौज और लाठी से प्राणघातक हमला करने वाले चीफ प्रॉक्टर राकेश सिंह को त्वरित बर्खास्त किया जाए और एससी /एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाए। वरना छात्रों के साथ नौजवान संगठन भी आन्दोलन को और तेज करने पर मजबूर होगा।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ( Allahabad University) मे मामला बिगड़ता देख पहुची पुलिस ने 5 छात्रों को हिरासत में लिया हैं। हिरासत में लिये गये छात्रों में हरेन्द्र यादव, सुधीर यादव, प्रियांशु, ज्ञानगौरव,अजय पाण्डेय बागी शामिल है।

सोशल मीडिया पर हमे फॉलो करे-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *