इलाहाबाद विश्वविद्यालय मे छात्र एक बार पुनः आंदोलन को धार देने की कोशिश मे जुट गये है। छात्रों ने आज विश्वविद्यालय में व्याप्त तानाशाही और अनियमितताओं को लेकर कुलपति का फूंका पुतला है। बता दे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 400% फीस वृद्धि के विरोध में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर कुलपति के खिलाफ आंदोलन का 938 दिनों से छात्र नेता अजय यादव सम्राट के नेतृत्व में जारी है।

छात्रों का कहना है इलाहाबाद विश्वविद्यालय में केंद्रीय लाइब्रेरी में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर जैसे नई किताबें उपलब्ध न होना, शुद्ध पेयजल व्यवस्था न होना,लाइब्रेरी में सारे कंप्यूटर ध्वस्त पड़े हैं जिसकी मरम्मत करवाना, लाइब्रेरी में प्रयाप्त मात्रा में कुर्सी उपलब्ध न होना, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 400% फीस वृद्धि के विरोध में, छात्रसंघ बहाली की मांग कुलपति की बर्खास्तगी को लेकर आज आंदोलनकारियों ने अनशन स्थल से जाकर कुलपति दफ्तर पर कुलपति का पुतला फूंका अपना विरोध दर्ज कराया और विश्वविद्यालय प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया यदि छात्रों की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र अति शीघ्र नहीं किया गया आंदोलनकारियों की मांगों को अनसुना किया गया तो समस्त छात्र छात्राएं बड़े आंदोलन के बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *