अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, उत्तर प्रदेश के हर विकासखण्ड में ‘ग्रामीण स्टेडियम और ओपन जिम निर्माण नीति’ को उत्तर प्रदेश कैबिनेट की मंजूरी मिलने का हार्दिक स्वागत किया है। इस निर्णय से प्रत्येक ब्लॉक में खेल की आधारभूत सुविधाओं से स्थानीय युवाओं की खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और उन्हें राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार किया जा सकेगा।

उत्तर प्रदेश के इस सत्र के बजट में खेल को बढ़ावा देने के लिए और खण्डवार खेल के अवसंरचना के विकास हेतु 100 करोड़ से ज्यादा की निधि आवंटित की गई है , जिससे युवाओं का खेल आयाम में विकास हो सकेगा। इसी वर्ष होने वाले ‘खेलो इंडिया’ यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए 30 करोड़, खेल विकास कोष को 25 करोड़, खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के लिए 15 करोड़, खेल अवस्थापनाओं के निर्माण हेतु 50 करोड़ और एकलव्य क्रीड़ा कोष के लिए 25 करोड़ की व्यवस्था की गई है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने कहा कि, ” उत्तर प्रदेश सरकार का खेल विकास से संबंधित निर्णय स्वागतयोग्य है, इस बजट से जहां युवाओं को खेल जगत में नए अवसर मिलेंगे वहीं नई शिक्षा नीति जिसमें खेल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए जोर दिया गया था उनका भी पूर्ण एवं सुचारु रूप से क्रियान्वयन किया जा सकेगा। इस निर्णय से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए भी विकसित किया जा सकेगा।”

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् काशी प्रांत के प्रांत मंत्री अतेंद्र सिंह ने कहा कि ,” प्रदेश सरकार का खेल संबंधित बजट आवंटन में आधारभूत बदलाव युवाओं के लिए प्रोत्साहन का स्रोत बनेगा। जिन सुविधाओं के लिए उन्हे शहरों में जाना पड़ता था , वह सुविधाएं इस नीति के क्रियान्वन के बाद उन्हें अपने ही क्षेत्र में आसानी से मिल सकेंगी। इस आधारभूत परिवर्तन से प्रदेश भर में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और इस दिशा में युवाओं की सोच भी विकसित होगी।”

सोशल मीडिया पर हमे फॉलो करे-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *