संगम नगरी प्रयागराज में तीन महीने बाद आयोजित होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मुफ्त इंटरनेट सुविधा मिलेगी। मुफ्त इंटरनेट की यह सुविधा भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की तरफ से मुहैया कराई जाएगी। महाकुंभ को लेकर दूसरे सरकारी विभागों की तरह बीएसएनएल ने भी खास तैयारी की हुई है। आस्था के इस मेले में देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर कॉलिंग और इंटरनेट सुविधा मिले इसके लिए अकेले प्रयागराज नहीं, बल्कि दिल्ली और चंडीगढ़ तक तैयारी की जा रही है। महाकुंभ में आने वाले चालीस करोड़ श्रद्धालुओं के जरिए बीएसएनल अपनी ब्रांडिंग कर ग्राहकों की संख्या बढ़ाने की भी तैयारी में है।

बीएसएनल के यूपी ईस्ट जोन के चीफ जनरल मैनेजर एके मिश्रा के मुताबिक, अकेले मेला क्षेत्र में भारत संचार निगम लिमिटेड के पचास से ज्यादा टावर लगाए जाएंगे। इसके अलावा शहर में भी न सिर्फ टावरों की संख्या बढ़ाई जाएगी बल्कि उनकी क्षमता में भी बढ़ोतरी कर इन्हें और हाईटेक किया जाएगा. मेले में चौबीसों घंटे फॉल्ट रिपेयर टीम मौजूद रहेगी. जगह-जगह स्टॉल लगाकर लोगों को सुविधा दी जाएगी और उनकी सहायता भी की जाएगी।

अलग ड्रेस कोड में होंगे BSNL कर्मचारी

यह पहला मौका होगा जहां बीएसएनएल के सभी कर्मचारी अलग ड्रेस कोड में होंगे। आस्था के इस मेले में सहयोगी कंपनी भारत नेट की फाइबर लाइन बिछाई जाएगी। यहां काम करने वालों को हाई स्पीड इंटरनेट और लीज लाइन की सुविधा दी जाएगी। मेला प्रशासन के साथ बातचीत कर श्रद्धालुओं को कुछ देर के लिए मुफ्त इंटरनेट की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। यहां आने वाले श्रद्धालु वाई-फाई के जरिए फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

चीफ जनरल मैनेजर एके मिश्रा का कहना है कि मेले में बल्क पुश एसएमएस सुविधा मुहैया रहेगी, ताकि किसी आपदा होने या फिर कोई सूचना देने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सके। मेला क्षेत्र में नेटवर्क की एविबिलिटी बढ़ाकर 98 फ़ीसदी की जाएगी। बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को मेला क्षेत्र में कॉल ड्रॉप की समस्या का सामना कतई नहीं करना पड़ेगा। वह बेहतर वॉइस क्वालिटी के साथ लोगों से बातचीत कर सकेंगे।

उनके मुताबिक बीएसएनल महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को हाईटेक सुविधाए मुहैया कराने की तैयारी में है। यहां प्रमुख स्नान पर्वों पर कॉल ट्रैफिक ना हो, इसके लिए नई दिल्ली और चंडीगढ़ के सर्वर की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है. महाकुंभ की तैयारियां प्रयागराज से लेकर नई दिल्ली और चंडीगढ़ तक की जा रही है। सभी तैयारियां 31 अक्टूबर तक पूरी कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह की व्यवस्था की जा रही है ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालु बीएसएनल को लेकर अच्छे अनुभव के साथ अपने घरों को वापस लौटे।

वॉइस कॉल करने वाले ग्राहको को मिलेगी बेहतर क्वालिटी

यूपी ईस्ट के चीफ जनरल मैनेजर एके मिश्रा का कहना है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में कुछ 2G टावर अलग से लगाए जाएंगे, ताकि सिर्फ बात करने वाले ग्राहक बेहतर और क्लीयर वाइस क्वालिटी से बात कर सके। गंगा और यमुना के गहरे पानी में नाव के जरिए फ्लोटिंग टावर लगाने का प्रयोग किए जाने की भी तैयारी है। एके मिश्रा का दावा है कि निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ में बढ़ोतरी किए जाने के बाद से पिछले दो महीनों में अकेले यूपी ईस्ट जोन में दस लाख नए ग्राहक बने हैं। इनमें तीन लाख से ज्यादा ग्राहक दूसरी कंपनियों से आए हैं।

सोशल मीडिया पर हमे फॉलो करे-






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *