भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद का आठरहवाँ दीक्षांत समारोह 9 सितम्बर को आयोजित किया गया है जिसमें कुल 615 छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपाधियाँ प्रदान की जायेगी। 28 मेधावियों को मेडल प्रदान किया जायेगा ।

श्री हरीश एस. मेहता, नैसकॉम के संस्थापक अध्यक्ष दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होगें जबकि प्रो. सुनील एस भागवत, निदेशक, भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसन्धान संस्थान, पुणे समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। डॉ. आनंद देशपांडे अध्यक्ष, शासी मंडल, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद दीक्षांत समारोह का सभापतित्व करेंगे। कार्यक्रम 9 सितम्बर को शाम 4 बजे से मुख्य सभागार में शुरू होगा

संस्थान के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने झलवा परिसर में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 18 वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर कुल 615 छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपाधियों प्रदान की जायेगी।

निदेशक ने बताया कि भारतीय आईटी के दिग्गज एवं नैसकॉम (NASSCOM) के संस्थापक अध्यक्ष, श्री हरीश मेहता को भारत में आईटी उद्योग को गति देने वाली प्रेरक शक्ति के रूप में जाना जाता है। श्री मेहता नैसकॉम के पहले अध्यक्ष के रूप में वर्ष 1988 से आज तक कार्यरत हैं।

श्री मेहता की वर्ष 2022 के राष्ट्रीय बेस्टसेलर पुस्तक ‘द मेवरिक इफेक्ट’ के पुरस्कार विजेता लेखक भी है जिन्होंने अपने को एक मास्टर कहानीकार के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को मजबूत किया है। जल्द ही ‘द मेवरिक इफेक्ट’ का गुजराती, मराठी, हिंदी में कई अनुवादित संस्करणों में जनता तक पहुंचने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि नैसकॉम के माध्यम से, श्री मेहता ने एक स्वतंत्र, तटस्थ, भरोसेमंद और आम सहमति से संचालित मंच बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जहां विविध हितधारक और प्रतिस्पर्धी एक साथ आ कर भारतीय आईटी उद्योग की वास्तविक क्षमता का भरपूर उपयोग कर सकते हैं।

डॉ. सुनील एस भागवत, भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुणे के निदेशक और रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान में केमिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर हैं। उनकी विशेषज्ञता का क्षेत्र इंटरफेशियल साइंस, आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क, एवं ऊर्जा इंजीनियरिंग है।

प्रो सुतावने ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में शनिवार को 387 स्नातक छात्रों, 206 स्नातकोत्तर, 1 ड्यूल डिग्री बीटेक और एमटेक, 7 ड्यूल डिग्री एमटेक और पीएचडी और 14 शोधकर्ताओं को पीएचडी से अलंकृत किया जाएगा। इस बार कुल 130 छात्राओं को डिग्री मिलेगी।

236 बी.टेक (आईटी), 112 बी.टेक (इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) और बी.टेक (बिजनेस इंफॉर्मेटिक्स) के 39 छात्रों को सत्र 2023 के लिए उनकी संबंधित स्नातक डिग्री मिलेगी। इसके अलावा, एम.टेक, एमबीए सहित 206 स्नातकोत्तर डिग्री को प्रदान किया जाएगा।

संस्थान के छात्र विशेष मित्तल (IEC2019057) को उनके समग्र शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए वर्ष 2023 के लिए चेयरमैन के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।

संस्थान पदक बीटेक (आईटी) के प्रिंस कुमार (आईआईटी 2019130)-स्वर्ण पदक, अदित्य अग्रवाल (आईआईटी 2019210)- रजत पदक, दिव्य अग्रवाल (आईआईटी 2019211)- कांस्य पदक प्रदान किया जायेगा। बीटेक (इलेक्ट्रानिक्स कम्युनिकेशन इंजी) के विशेष मित्तल (आईईसी 2019057), मोहित गर्ग (आईईसी2019011) तथा चैतन्य जोशी (आईईसी 2019083) को क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक प्रदान किया जायेगा।

एम. टेक आईटी की छात्रा आकांक्षा लाल (एमआईटी 2021063), रिया कालरा (एमआईटी2021055) तथा नेहा विश्वनाथ सरनाइक (एमआईटी2021085) को क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से अलंकृत किया जायेगा

एम.टेक. (इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन इंजी.) के छात्र पवन साहू (एमईसी 2021026) को स्वर्ण, मनोज कुमार सिंह (एमईसी2021027) को रजत तथा आयुषी बंसल (एमईसी 2021024) को कांस्य पदक प्रदान किया जायेगा। एम.बी.ए में बोनी थॉमस के (आईएमबी 2021012) को स्वर्ण, मेघल सेठी (आईएमबी 2021020) को रजत पदक तथा आयशा शमीम (आईएमबी 2021008) को कांस्य पदक प्रदान किया जायेगा।

नोबेल वैज्ञानिक प्रो. क्लाउड कोहेन तानोजी स्वर्ण पदक बी.टेक आईटी-2019 की छात्रा ज्योत्सना श्रीवास्तव (आईआईटी 2019174), प्रो. जौली कोहेन तानोजी स्वर्ण पदक संजना शर्मा (एमबीआई 2021004), डा.टी.सी.एम. पिल्लई स्मृति स्वर्ण पदक आईआईबी-2019 के छात्र गज्जला दीपक (आईआईबी 2019024), मेघा गोयल स्मृति स्वर्ण पदक बी.टेक (आईईसी-2019) की छात्रा मुस्कान दीप मैनी (आईईसी 2019088), शशांक वर्मा स्मृति स्वर्ण पदक बी. टेक आईटी के छात्र अदित्य अग्रवाल (आईआईटी 2019210) प्रो. डा. इंग मवियास बलेनर स्वर्ण पदक बी.टेक 2019 के छात्र गर्वित सूरी (आईआईटी 2019057) को प्रदान किया जायेगा।

इसके अलावा मेरिट सर्टीफिकेट अवार्ड बी.टेक आईटी (विजनेस) शैक्षणिक सत्र 2019 के छात्र अंबिका सिंह कौशिक को प्रथम तथा गज्जला दीपक को द्वितीय स्थान जबकि एम.टेक-बीआई में सुदीप मंडल- प्रथम तथा संजना शर्मा -द्वितीय

पर रहे। ड्यूल डिग्री एम.टेक पी.एचडी के छात्र अनुभव शिवहरे प्रथम तथा अजित देवनाथ-द्वितीय स्थान पर रहे। निदेशक ने बताया कि संस्थान 1999 में अपनी स्थापना से ही विशेष रूप से आईटी और संबंधित विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदान कर रहा है। उम्मीद है कि 18वें दीक्षांत समारोह में अपनी विभिन्न डिग्रियों के साथ पास-आउट छात्र अपने पूर्ववर्तियों में शामिल हो जाएंगे और अपने अल्मा मेटर में व्यापक मान्यता और प्रशंसा अर्जित करेंगे.

सोशल मीडिया पर हमे फॉलो करे-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *