
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ को रिलीज हुए 13 दिन पूरे हो चुके हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का प्रदर्शन शुरूआती दिनों में शानदार रहा, लेकिन दूसरे हफ्ते में कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है।
sacnilk के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी गुरुवार को 52 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन शुक्रवार को कलेक्शन और बढ़ा और ‘वॉर 2’ ने 57.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल 204.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन धीमा हो गया। 9वें दिन फिल्म ने केवल 4 करोड़ रुपये और 10वें दिन 6.85 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, 11वें दिन (दूसरे रविवार) कलेक्शन 7.25 करोड़ रुपये रहा। 12वें दिन सोमवार को यह आंकड़ा घटकर 2.15 करोड़ रुपये रह गया। अब 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को फिल्म ने केवल 1.69 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 226.19 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
‘वॉर 2’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। इसे यश राज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर मेजर कबीर धलिवाल के किरदार में नजर आए हैं। उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं। यह फिल्म 2019 में आई हिट फिल्म ‘वॉर’ की अगली कड़ी है।