
भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी से सुर्खियों में हैं। टीम इंडिया में डेब्यू के बाद उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इंग्लैंड टूर पर उन्हें मौका नहीं मिला। हालांकि, अब उन्होंने अपनी बैटिंग से चयनकर्ताओं को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है। आठ दिनों के भीतर उन्होंने दूसरा शतक ठोककर टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी मजबूत कर दी है।
इस वक्त सरफराज बूची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेल रहे हैं। हरियाणा के खिलाफ उन्होंने महज 99 गेंदों में शतक जड़ा। उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह वनडे अंदाज़ में नजर आई। खास बात यह रही कि उन्होंने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया और फिर 111 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनका यह प्रदर्शन आक्रामकता और आत्मविश्वास दोनों का संकेत देता है।
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में सरफराज ने 18 अगस्त को भी एक शानदार सेंचुरी लगाई थी। यानी मात्र आठ दिनों में उन्होंने दूसरी बार तीन अंकों का आंकड़ा छुआ है। लगातार दो शतक जड़कर उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वे रन बनाने के मिशन पर हैं और टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं।
भले ही भारतीय टीम अगले महीने एशिया कप पर फोकस कर रही हो, लेकिन अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच होने वाले हैं। इसके लिए टीम का चयन सितंबर के आखिर में किया जाएगा। अब देखना यह होगा कि चयन समिति, जिसकी अगुआई अजीत अगरकर कर रहे हैं, सरफराज को मौका देती है या फिर एक बार फिर उन्हें अनदेखा कर दिया जाता है।