
निक्की हत्याकांड में नया मोड़ सामने आ गया है। कासना कोतवाली पुलिस की जांच में सामने आया है कि निक्की की हत्या के पीछे का विवाद करीब तीन साल पहले शुरू हुआ था। निक्की और उसकी बहन ने अपने घर पर ही बुटीक और ब्यूटी पार्लर शुरू किया था, जिसे परिवार के कुछ सदस्य पसंद नहीं करते थे। बावजूद इसके, दोनों बहनों ने अपने शौक और काम को जारी रखा।
बताया गया है कि घटना से पहले के 10-15 दिनों से निक्की और उसके पति विपिन के बीच बातचीत बंद थी। दोनों एक ही घर में अलग-अलग कमरों में रह रहे थे। विपिन ने निक्की से कहा था कि वह न तो सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करेगी और न ही ब्यूटी पार्लर चलाएगी। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें विपिन ने निक्की को कई थप्पड़ मारे।
मामले में आरोपी विपिन के परिजन अब सामने आकर अपनी बात रखने लगे हैं। विपिन के चचेरे भाई और पड़ोसी देवेंद्र ने बताया कि निक्की ने शुरुआत में कहा था कि वह सिलेंडर ब्लास्ट में घायल हुई है। उन्होंने बताया कि घटना के समय उन्होंने विपिन को शोर मचाते सुना, जिसके बाद पूरा माहौल अफरा-तफरी में बदल गया।
देवेंद्र के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि जैसे ही विपिन ने शोर मचाया, वह अपनी दुकान से बाहर आया, दुकान बंद की और गाड़ी लेकर निक्की को अस्पताल ले जाने निकला। उनके साथ विपिन के चाचा-चाची, सतवीर और दया भी थे। रास्ते में निक्की बार-बार पानी मांग रही थी और कह रही थी कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उसने अस्पताल पहुंचने तक यही कहा कि सिलेंडर फट गया था। फोर्टिस अस्पताल में भी उसने डॉक्टर से यही बात दोहराई। जांच अभी जारी है, और पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।